राजकोट : दूसरी शादी के बाद भी नहीं मिला सुकून, महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराई उत्पीड़न की शिकायत
पति पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और दहेज मांगने के गंभीर आरोप; महिला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज
राजकोट के मावतर क्षेत्र की एक महिला ने पति, सास, ननद और ननदोई के खिलाफ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत महिला पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता धाराबेन (उम्र 31), पिछले आठ महीनों से मावड़ी मेन रोड स्थित आस्मान एवेन्यू बिल्डिंग में रह रही थीं। उन्होंने पति उतम रमेशभाई भांखर, सास भानुबेन (निवासी- पेडक रोड, सैटेलाइट पार्क), ननद निधिबेन और ननदोई हार्दिक कांतिभाई नाकरानी (निवासी- अजवा रोड, वडोदरा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
धाराबेन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2023 में उतम से दूसरी शादी की थी। पहली शादी पांच साल पहले तलाक के साथ समाप्त हो गई थी, जिससे कोई संतान नहीं हुई। दूसरी शादी के ठीक अगले दिन ननद ने उनकी जबरन शारीरिक जांच की और तलाक का ताना मारते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि पति और ननद ने एक करोड़ रुपये की मांग की, जो कथित रूप से पहली शादी से तलाक के बाद मिला था।
शिकायत में धाराबेन ने आगे बताया कि पति को शराब की लत थी और वह कर्ज में डूबा हुआ था। कर्ज उतारने के लिए उसके मायके वालों से पैसे मंगवाए गए। सास भानुबेन अक्सर उसे ताने देती थीं कि वह दहेज में कुछ नहीं लाई, जबकि बेटे की पहली पत्नी बहुत कुछ लाई थी। घरेलू माहौल में तनाव इस कदर था कि ननद-ननदोई के घर भी रोटी खाने जाने पर भी झगड़े होते थे। सास सुबह खाना खाने के समय उसके बर्तनों में पानी डाल देती थीं। मामूली बातों पर बहस होती थी, और काम करवाने का तरीका ऐसा था जैसे वह घर की नौकरानी हो।
धाराबेन ने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन उसके पति ने झगड़े के दौरान उसे दो-तीन थप्पड़ भी मारे। बार-बार समझाने पर भी जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसने आखिरकार कानून का सहारा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
