प्रधानमंत्री मोदी ने किया सूरत नगर निगम के चार विकास प्रकल्पों का वर्चुअल उद्घाटन
लिंबायत जोन के आंजणा क्षेत्र में 24.70 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक प्राथमिक व सुमन स्कूल परिसर
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वर्चुअल माध्यम के जरिए सूरत नगर निगम के चार विकास प्रकल्पों का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 232 करोड़ रुपये है। इनमें से एक महत्वपूर्ण परियोजना लिंबायत जोन के आंजणा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं सुमन स्कूल परिसर का है, जिसकी लागत 24.70 करोड़ रुपये बताई गई है।
लिंबायत जोन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट दक्षिण-पूर्व जोन (लिंबायत) के टी.पी. स्कीम क्रमांक 07 (आंजणा), फा. प्लॉट नं. 133 पर विकसित किया गया है। लगभग 8878 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले इस आधुनिक स्कूल परिसर में जी+4 संरचना के तहत निर्माण किया गया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के लिए 34 कक्षाएं और सुमन स्कूल के लिए 24 कक्षाएं बनाई गई हैं।
इसके अतिरिक्त, परिसर में 800 विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक बहुउद्देशीय हॉल भी है, जो शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अत्यंत उपयुक्त रहेगा।
इस अत्याधुनिक स्कूल परिसर से भाठेना, आंजणा और उधना संघ क्षेत्रों के लगभग 3,000 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अब उन्हें एक ही परिसर में कक्षा 1 से 12 तक की निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
स्कूल का कुल निर्मित क्षेत्रफल 1776 वर्ग मीटर है, जिसमें परिधीय हरित पट्टी, खेल का मैदान, और भूमि विकास कार्य भी सम्मिलित हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए परिसर में वर्षा जल संचयन प्रणाली और तीन रिचार्ज बोरवेल लगाए गए हैं। अनुमान के मुताबिक, इनकी मदद से हर मानसून में लगभग 116 लाख लीटर भूजल का पुनर्भरण संभव होगा।
इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही सूरत नगर निगम ने शहरी शिक्षा और जल संरक्षण के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया है। यह स्कूल आने वाले वर्षों में क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत शैक्षणिक आधारशिला साबित होगा।