सूरत : अमरोली में बड़ा हादसा: कोसाड फायर स्टेशन के सामने पलटा ईंटों से भरा ट्रक

फायर ब्रिगेड ने दरवाजा काटकर फंसे चालक को निकाला सुरक्षित, तेल रिसाव से उठे धुएं पर पाया काबू

सूरत : अमरोली में बड़ा हादसा: कोसाड फायर स्टेशन के सामने पलटा ईंटों से भरा ट्रक

सूरत। शहर के अमरोली क्षेत्र में कोसाड फायर स्टेशन और गणेशपुरा पुलिस स्टेशन के सामने सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब ईंटों से भरा ट्रक अचानक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक केबिन में फंस गया, जिसे दमकल विभाग की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब फायर ब्रिगेड की टीम छापराभाठा क्षेत्र में एक पेड़ गिरने की शिकायत पर कार्रवाई कर लौट रही थी। जैसे ही दमकल कर्मचारी अपने वाहन को पार्क करने ही वाले थे, उसी दौरान सामने पुल पर चढ़ते वक्त ईंटों से लदा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। तेज आवाज सुनते ही फायर स्टेशन पर मौजूद अधिकारी मारुति सोनवाने और उनकी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

ट्रक के पलटने से चालक गुलफाम अहमद केबिन में बुरी तरह फंस गया था। अग्निशमन दल ने बिना समय गंवाए ट्रक का लोहे का दरवाजा काटा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान ट्रक से तेल रिसने लगा, जिससे धुआं उठने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग लगने की संभावना को समय रहते टाल दिया।

ट्रक चालक गुलफाम अहमद ने बताया कि वह ट्रक (नंबर GJ 16 AW 9091) लेकर बड़ौदा से सूरत के कतारगाम क्षेत्र जा रहा था। सौभाग्य से इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया और चालक की जान बचा ली। स्थानीय नागरिकों ने भी दमकलकर्मियों की तत्परता की सराहना की।

Tags: Surat