सूरत : रांदेर होमगार्ड्स यूनिट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त रेड क्रॉस को समर्पित

भारत-पाकिस्तान स्थिति के मद्देनज़र सैनिकों के सम्मान में हुआ आयोजन, होमगार्ड्स जवानों को किया गया सम्मानित

सूरत : रांदेर होमगार्ड्स यूनिट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त रेड क्रॉस को समर्पित

वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए, सूरत शहर की रांदेर होमगार्ड्स यूनिट ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्र कर रेड क्रॉस ब्लड सेंटर को समर्पित किया गया। यह आयोजन सूरत कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत तथा गुजरात राज्य के कमांडेंट जनरल मनोज अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

जिला कमांडेंट डॉ. प्रफुल शिरोया के मार्गदर्शन और रांदेर यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग राकेश ठक्कर की अगुवाई में शिविर का संचालन किया गया। डॉ. शिरोया ने इस अवसर पर जवानों को सीमा पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने, आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपातकालीन स्थितियों में कर्तव्य निर्वहन के व्यवहारिक सुझाव प्रदान किए।

कार्यक्रम के अंत में, रक्तदान करने वाले होमगार्ड्स जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस पुण्य कार्य में स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) मेहुल मोदी, स्टाफ ऑफिसर (मेडिकल) डॉ. जिग्नेश पटेल, स्टाफ ऑफिसर (महिला) धर्मिष्ठा मलंकिया, स्टाफ ऑफिसर (जन संपर्क) जिग्नेशसिंह ठाकुर, अन्य अधिकारीगण, एन.सी.ओ.ज़ और होमगार्ड्स के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह सेवा शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता पूरी करने की दिशा में एक सराहनीय कदम था, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की प्रेरक मिसाल भी बना।

Tags: Surat