सूरत : गुजरात स्थापना दिवस और श्रमिक दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा छाछ वितरण कार्यक्रम

"एक मंच - एक लक्ष्य : सशक्त युवा, सशक्त राष्ट्र" की थीम पर 9000 से अधिक श्रमिकों को वितरित की गई छाछ

सूरत : गुजरात स्थापना दिवस और श्रमिक दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा छाछ वितरण कार्यक्रम

1 मई को गुजरात स्थापना दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच, सूरत द्वारा रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट के बाहर श्रमिकों के सम्मान में छाछ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के समर्पण और परिश्रम को सम्मानित करना तथा भीषण गर्मी में उन्हें राहत प्रदान करना था। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंच के सह सचिव सुशांत बजाज ने बताया कि इस अवसर पर करीब 9000 ग्लास छाछ वितरित किए गए। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज, सचिव अमित केडिया, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान, उपाध्यक्ष पंकज जालान, निर्मल अग्रवाल, प्रदीप, अमित अग्रवाल, गौरव बजाज सहित मंच के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और श्रमिकों की सेवा में सहभागी बने।   

D01052025-06

मारवाड़ी युवा मंच ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की भूमिका अहम और अमूल्य है, और उनका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। "एक मंच - एक लक्ष्य: सशक्त युवा, सशक्त राष्ट्र" की भावना के साथ मंच आगे भी इसी तरह के सेवा कार्य करता रहेगा।

Tags: Surat