राजकोट : देरडी गांव में प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों ने सफाई कर दिया स्वच्छता और सतत विकास का संदेश
राजकोट जिला के गोंडल तालुका में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में देरडी कुंभाजी गांव में एक विशेष प्लास्टिक संग्रहण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी, बस स्टैंड और स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास की सड़कों व झाड़ियों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर सफाई की गई।
अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी बहनें और बड़ी संख्या में ग्रामीण सहभागी बने। सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण की सुरक्षा और गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
गांव के सरपंच और तलाटी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों और पर्यावरण पर उसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से कपड़े व कागज के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केले और खाखरा के पत्तों से बने उत्पाद जैसे स्थानीय और टिकाऊ विकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हैं और पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी हैं।
यह अभियान न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्रामीणों में पर्यावरणीय चेतना और सतत जीवनशैली के प्रति जागरूकता भी पैदा करता है। आयोजकों ने बताया कि जिले के अन्य गांवों में भी ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।