सूरत में यार्न व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारी

गोडादरा में पीठ में गोली लगने से संजय पडशाला घायल, हमलावर फरार

सूरत में यार्न व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारी

सूरत : गोडादरा इलाके में आज सुबह यार्न व्यापारी संजय पडशाला पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। एक बाइक सवार अज्ञात हमलावर ने पीछे से आकर संजय पडशाला की पीठ में गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पडशाला सरथाणा क्षेत्र के निवासी है और यार्न का व्यापार करते है। शुक्रवार सूबह वह गोडादरा नारायण नगर खाड़ी के पास से बाईक पर गुजर रहे थे तभी उन्हे अचानक पटाखे की आवाज सुनाई दी। उन्होने बाईक रोकी तो उन्हे पीठ में दर्द हो रहा था । उन्होने अपने मौसेरे भाई को तत्काल घटना स्थल पर बुलाया।

गोली लगने के तुरंत बाद घायल व्यापारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक गोलीबारी के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश तथा घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Tags: Surat