वडोदरा की बेटियों की शिक्षा की प्रेरणा स्रोत बनीं निशिता राजपूत
पिछले 15 वर्षों में 51,600 से अधिक लड़कियों की शिक्षा हेतु जुटाए 5.92 करोड़ रुपये, इस वर्ष 10,000 छात्राओं को मिलेगा सीधा लाभ
वडोदरा की जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता निशिता राजपूत जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा को समर्पित अपने अभियान से समाज में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। उन्होंने पिछले 15 वर्षों में 51,600 से अधिक छात्राओं को शिक्षित करने हेतु 5 करोड़ 92 लाख रुपये की सहायता जुटाई है।
इस वर्ष भी उन्होंने वडोदरा की 10,000 जरूरतमंद लड़कियों की स्कूल और कॉलेज फीस भरने का संकल्प लिया है। दानदाताओं द्वारा दिए गए चेक को सीधे स्कूलों और कॉलेजों में फीस के रूप में जमा कराया जाता है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास बना रहता है।
हाल ही में उन्होंने पहले चरण में 151 छात्राओं को सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने बताया कि हर छात्रा को कम से कम 1000 रुपये की सहायता दी जाती है और दानकर्ताओं को विद्यार्थियों का पूरा विवरण साझा किया जाता है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।
निशिता राजपूत ने कहा, "मेरा उद्देश्य उन लड़कियों को शिक्षा देना है जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकतीं। हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि वे आगे चलकर अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा बन सकें।" इस अभियान में वैश्विक दानदाता भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं, जिससे यह प्रयास सिर्फ एक शहर की सीमाओं में न रहकर राष्ट्रीय शिक्षा आंदोलन जैसा स्वरूप लेता जा रहा है। निशिता राजपूत की पहल यह दर्शाती है कि सच्चे संकल्प, पारदर्शिता और सामाजिक सहयोग के साथ कोई भी बदलाव संभव है।