सूरत : मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा द्वारा डिंडोली ओल्ड एज होम में सेवा कार्य सम्पन्न
"नर सेवा नारायण सेवा" के भाव के साथ बुजुर्गों को नाश्ता, दवाइयाँ और आत्मीय संवाद प्रदान कर जताया स्नेह
मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा, सूरत द्वारा 21 मई 2025 को “नर सेवा नारायण सेवा” के तहत डिंडोली ओल्ड एज होम में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें सम्मान, स्नेह और सहारा देना था।
इस अवसर पर संस्था की ओर से बुजुर्गों से आत्मीय बातचीत की गई, उन्हें स्वादिष्ट नाश्ता कराया गया और साथ ही जरूरी दवाइयाँ वितरित की गईं। यह सेवा कार्य संस्था की सक्रिय सदस्य सुनीता जी गोलछा की प्रेरणा और समर्पण से संपन्न हुआ। संस्था ने उनकी इस नेक पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष नीति बजाज, कोषाध्यक्ष अंजू जैन और अन्य सदस्यगण – ज्योति, कुसुम, रंजना, दीक्षा, श्रद्धा, आरती, सीमा, बबीता, निधि एवं प्रियंका की सक्रिय भागीदारी रही। संस्था की अध्यक्ष नीति बजाज, सचिव रश्मि केडिया, और कोषाध्यक्ष अंजू जैन ने सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की और इस सेवा पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।
