सूरत : AJIO और Myntra द्वारा तुर्की ब्रांड्स की बिक्री रोकना सराहनीय
कैट ने की प्रशंसा, अन्य कंपनियों से भी की राष्ट्रहित में कदम उठाने की अपील
रिलायंस ग्रुप के AJIO और फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले Myntra द्वारा तुर्की ब्रांड्स की बिक्री रोकने का निर्णय देशहित में एक सराहनीय और निर्णायक कदम बताया जा रहा है। इस निर्णय की कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने जोरदार सराहना की है। चांदनी चौक से सांसद और CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इसे ‘देशभक्ति और व्यापारिक विवेक का श्रेष्ठ उदाहरण’ करार दिया।
खंडेलवाल ने कहा, “जब तुर्की खुलेआम पाकिस्तान और भारत विरोधी एजेंडे का समर्थन कर रहा है, ऐसे में भारतीय कंपनियों द्वारा तुर्की के आर्थिक हितों को नुकसान पहुँचाना एक राष्ट्रवादी निर्णय है। AJIO और Myntra का यह कदम 'Nation First' भावना को सच्चे अर्थों में दर्शाता है।”
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देश की सभी ई-कॉमर्स, रिटेल और एफएमसीजी कंपनियां भी इस भावना को अपनाएं और तुर्की, अज़रबैजान, पाकिस्तान जैसे राष्ट्रविरोधी देशों के ब्रांड्स को अपनी आपूर्ति श्रृंखला से बाहर करें। उन्होंने कहा, “व्यापार सिर्फ लाभ का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र की अखंडता और गरिमा से भी जुड़ा होता है। जब भारत की संप्रभुता पर किसी प्रकार का हमला होता है, तो हर व्यवसायी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने निर्णयों में राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दे।”
CAIT गुजरात के चेयरमैन प्रमोद भगत ने AJIO और Myntra की पहल को एक मिसाल बताते हुए कहा कि अन्य ब्रांड्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भी इसी राह पर चलकर देश के साथ खड़े होना चाहिए। CAIT ने भारत सरकार से भी आग्रह किया है कि विदेश नीति के अनुरूप व्यापार प्रतिबंधों की रणनीति तैयार की जाए और ऐसे देशों से आयात को सीमित या नियंत्रित किया जाए जो भारत विरोधी रुख अपनाते हैं। AJIO और Myntra का यह निर्णय न केवल एक आर्थिक नीति का संकेत है, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी है कि भारत की कंपनियां राष्ट्रीय सम्मान से समझौता नहीं करेंगी।