सूरत : फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश आई.पी. पठान का विदाई समारोह आयोजित

जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, वकीलों ने सराहे न्यायाधीश के योगदान

सूरत : फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश आई.पी. पठान का विदाई समारोह आयोजित

सूरत : सूरत फैमिली कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे न्यायाधीश आई.पी. पठान का स्थानांतरण राजकोट होने पर आज सूरत जिला बार एसोसिएशन ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। दोपहर 2:30 बजे सूरत फैमिली कोर्ट परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह में प्रधान न्यायाधीश मंसूरी साहब, देसाई साहब और जैन साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सूरत जिला बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष राकेशभाई चौहान और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति जिग्नेश जोशी ने न्यायाधीश पठान के स्थानांतरण पर उन्हें गर्वपूर्वक विदाई दी। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश पठान हमेशा जूनियर और वरिष्ठ वकीलों, सभी को समान रूप से सम्मान देते थे।

उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल एक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह संवेदनशीलता दिखाई और हमेशा वकीलों की बातों को ध्यान से सुना। वक्ताओं ने कहा कि वकील न्यायाधीश पठान के फैसलों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और पूरे पारिवारिक न्यायालय ने कानून के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पित कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जज मंसूरी साहब ने भी न्यायाधीश पठान के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। समारोह में प्रभारी अध्यक्ष राकेशभाई चौहान, एल.आर. सोनल ग्लासवाला, मंत्री चंद्रेशभाई पिपलिया, चंद्रेशभाई जोबनपुत्र, स्वास्तिक पटेल, राहुल कांट्रेक्टर व अन्य पदाधिकारी, सह-संयोजक तृप्ति ठक्कर और परिषद के सदस्य तथा पारिवारिक न्यायालय में कार्यरत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मित्र उपस्थित रहे। सभी ने न्यायाधीश पठान को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

एडवोकेट गोपी पांडे ने इस अवसर पर एक भावपूर्ण विदाई गीत प्रस्तुत किया, जबकि कविता कंसारा ने अपनी कविता के माध्यम से न्यायाधीश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एडवोकेट प्रीति जोशी ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन एल.आर. सोनल ग्लासवाला द्वारा किया गया। न्यायाधीश आई.पी. पठान के योगदान को सभी ने सराहा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tags: Surat