राजकोट : जेतपुर में योग शिविर का आयोजन, 150 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा 'स्वस्थ गुजरात, मोटापा मुक्त गुजरात' अभियान के तहत हुआ आयोजन

राजकोट : जेतपुर में योग शिविर का आयोजन, 150 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा 12 मई 2025 को जेतपुर शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की आगामी तैयारियों एवं ‘स्वस्थ गुजरात, मोटापा मुक्त गुजरात’ अभियान के तहत किया गया। इस शिविर में 150 से अधिक लोगों ने सक्रिय भाग लेते हुए योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। 

योग बोर्ड के राज्य समन्वयक अनिलभाई त्रिवेदी ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए योग दिवस के महत्व और मोटापा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डाला। जेतपुर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मेनाबेन उसदडिया ने नागरिकों को प्रतिदिन योग करने और जीवनभर स्वस्थ रहने की सलाह दी, वहीं तालुका मामलतदार एम. बी. पटोडिया ने योग को एक प्रभावशाली जीवनशैली बताया और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

योग प्रशिक्षकों ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया, जिसमें प्रार्थना, ध्यान, संकल्प, प्राणायाम एवं वृक्षासन, ताड़ासन, भद्रासन, वज्रासन जैसे विविध आसनों का अभ्यास शामिल रहा। लोगों को योग के माध्यम से मोटापा कम करने, तनावमुक्त रहने और जीवनशैली सुधारने के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम में गुजरात राज्य योग बोर्ड की एक प्रेरणादायक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

इस अवसर पर डीएसपी रोहितभाई डोडिया, जोन समन्वयक श्रीमती वंदनाबेन राजानी, जिला समन्वयक हितेशभाई काचा, स्थानीय योग प्रेमी, प्रशिक्षक और कोचों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। योग शिविर के माध्यम से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया गया, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरणा भी दी गई।

Tags: Rajkot