राजकोट के रेलनगर में आयोजित शिविर में 55 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
सौराष्ट्र स्वैच्छिक रक्त बैंक व प्रांत अधिकारी चांदनीबेन परमार के मार्गदर्शन में हुआ सफल आयोजन
समाजसेवा की भावना और मानवता के प्रति समर्पण का उदाहरण पेश करते हुए राजकोट के रेलनगर क्षेत्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 55 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर "महादान" की भावना को साकार किया। यह शिविर प्रांत अधिकारी चांदनीबेन परमार के निर्देशन और सौराष्ट्र स्वैच्छिक रक्त बैंक के सहयोग से जाडेश्वर बंगलोज सोसायटी में संपन्न हुआ। शिविर में सोसायटी के निवासियों के साथ-साथ आस-पास के स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में समाजसेवी और स्थानीय नेताओं में विपुलभाई संखवारा, मधुसूदनभाई बारोट, विश्वजीतसिंह गोहिल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की सादर उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त सौराष्ट्र स्वैच्छिक रक्त बैंक के ट्रस्टी बोराडभाई, मामलतदार एस.जे. चावड़ा, प्रांतीय कार्यालय के शिरस्तेदार एम.डी. भालोदी, मामलतदार कार्यालय राजकोट शहर पूर्व, उप मामलतदार एम.बी. जाडेजा, जनकभाई सांबद, वसीमभाई रिजवी, अजयसिंह जाडेजा, बकुलभाई परमार और हेमांगभाई धोरियानी ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों और नागरिकों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस तरह के आयोजन को समाज के लिए जीवन रक्षक कदम बताया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि यदि प्रशासन और समाज का सहयोग मिले तो स्वास्थ्य सेवाओं में स्वैच्छिक योगदान द्वारा बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।