सूरत : देशभक्ति और क्रिकेट का संगम, सूरत में 'हिंद उत्सव-2' का आयोजन 9 से 12 मई तक

सेना के शहीदों को समर्पित टूर्नामेंट, हर रन बनेगा सहयोग की पहचान

सूरत : देशभक्ति और क्रिकेट का संगम, सूरत में 'हिंद उत्सव-2' का आयोजन 9 से 12 मई तक

देशभक्ति की भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को एक नए रंग में रंगते हुए MEYO (मेयो) कमेटी द्वारा ‘हिंद उत्सव-2’ का आयोजन 9 से 12 मई 2025 तक सूरत के भीमराड स्थित बीजे पटेल मैदान में किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट है, बल्कि शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सार्थक प्रयास भी है।

कमेटी सदस्य शैलेश चांडक ने बताया कि यह टूर्नामेंट सूरत के जोशीले उद्यमियों और क्रिकेट प्रेमियों को एक मंच पर लाएगा, जो पूरे जोश और जुनून से राष्ट्र के सम्मान में खेलेंगे। वहीं, विवेक डोडिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि “यह आयोजन क्रिकेट से कहीं आगे जाकर एकता, देशप्रेम और सामाजिक योगदान का प्रतीक बनेगा।”

विजय भट्टर ने इस वर्ष के थीम की जानकारी देते हुए कहा, “इस बार का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के कल्याण और पुनर्वास के लिए सहायता जुटाना है, जो सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं।” राजूभाई गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें जिग्नेशभाई पाटिल (प्रेसिडेंट, यूथ फॉर गुजरात), डॉ. सौरभ पारघी (आईएएस, कलेक्टर - सूरत) एवं अनुपम सिंह गहलोत (पुलिस कमिश्नर, सूरत) शामिल हैं। 

रवि बंग ने बताया कि क्रिकेट मैचों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सेना को समर्पित श्रद्धांजलि कार्यक्रम, और जन-जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धा और समर्थन प्रदान करना है। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी यूनिसन डेवलपर्स के कृष्ण कांत भट्टर ने कहा, “MEYO द्वारा आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। इस टूर्नामेंट से अर्जित हर रन की राशि शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए समर्पित की जाएगी।” ‘हिंद उत्सव-2’ एक ऐसा आयोजन बनने जा रहा है, जहां खेल, संस्कृति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

मीडियम प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि यह समाज का अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में 10 पुरुष टीमों, 4 महिला टीमों और 6 बच्चों की टीमों की रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। सभी मुकाबले ओपन ग्राउंड में खेले जाएंगे, जिससे खेल प्रेमियों को खुले वातावरण में क्रिकेट का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा बल्कि समाज के आपसी सहयोग और एकता को भी मजबूत करेगा।

इस टूर्नामेंट में माहेश्वरी समाज के करीब 150 परिवारों के सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन एक सामाजिक मिलन समारोह का रूप ले लेगा। आयोजन समिति का उद्देश्य खेल के माध्यम से समाज को एक मंच पर लाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Tags: Surat