राजकोट : नीलगाय से बाइक की टक्कर में प्रौढ़ की मौत, सूरत का हीरा कारीगर था मृतक
राजकोट के लोठडा गांव के पास हादसा, विंछिया से शापर स्थानांतरण के दौरान हुआ हादसा
राजकोट जिले के लोठडा और भायासर गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय रमेशभाई भानजीभाई देत्रोजा की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उनकी बाइक एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रमेशभाई की मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से सूरत के मोटा वराछा, अंबास रोड स्थित वेदांत सिटी निवासी रमेशभाई हीरा पॉलिशिंग का काम करते थे। उनका एक बेटा है, जो जेटको में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। हाल ही में बेटे का स्थानांतरण विंछिया से शापर हुआ था, जिसके चलते परिवार को सामान स्थानांतरित करना था।
28 अप्रैल को रमेशभाई बाइक पर और उनकी पत्नी व बेटा कार में विंछिया से शापर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में कार आगे चल रही थी, और रमेशभाई पीछे बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान लोठडा और भायासर के बीच अचानक सड़क पार करती एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे यह घातक दुर्घटना हो गई।
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने वन्य प्राणियों की सड़क पर आवाजाही को लेकर प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की है।