सूरत : सालासर हनुमान जन्मोत्सव की धूम, दो दिवसीय भक्ति उत्सव में 20 हजार श्रद्धालुओं की भागीदारी संभावित
500 महिलाओं ने किया संगीतमय सुंदरकांड पाठ, भव्य भजन संध्या, निशान यात्रा और महाप्रसाद के आयोजन से गूंज उठा बालाजी मंदिर परिसर
श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित 20वें श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ 11 अप्रैल को हुआ। दो दिवसीय इस भव्य धार्मिक आयोजन की शुरुआत श्री सालासर बालाजी मंदिर, जलवंत टाउनशिप में संगीतमय सुंदरकांड पाठ से की गई, जिसमें करीब 500 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह पाठ महिला संगठन के तत्वावधान में श्रद्धा और भक्ति के भाव के साथ संपन्न हुआ।
शाम को मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग और अखंड ज्योत का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक अमित शेरेवाला ने अपनी टीम के साथ भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
12 अप्रैल को उत्सव का दूसरा दिन सुबह 7:15 बजे भव्य निशान यात्रा से आरंभ होगा, जो कष्ट भंजन हनुमान जी मंदिर, साईं धाम पैलेस से प्रस्थान कर सालासर बालाजी मंदिर पहुंचेगी। इसके उपरांत सवा मणि का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया जाएगा। शाम को महाआरती और उसके बाद महाप्रसाद भंडारे का आयोजन होगा।
समिति के अनुसार इस दो दिवसीय कार्यक्रम में करीब 20,000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा संगठन, महिला संगठन और सेवा समिति के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।
आयोजन की सफलता के लिए संगठन के अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड़, सचिव मंगल वैष्णव, और उपाध्यक्ष रामानुज असावा के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो आयोजन की हर व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही है। इस भक्ति पर्व के माध्यम से श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक अनुभूति मिली, बल्कि समाज में धार्मिक एकता और समर्पण की मिसाल भी देखने को मिली।