सूरत : श्री सांवरिया सेवा संघ कि 14 वी निशान पद यात्रा में गूंजे बाबा के जयकारे
भजनों से बाबा को रिझाया
श्री सांवरिया सेवा संघ द्वारा फाल्गुन सुदी एकादशी के उपलक्ष्य में 10 मार्च को 14 वी निशान पद यात्रा निकाली गयी। संघ के यात्रा प्रभारी सुरेश तोलासरिया एवं अध्यक्ष पवन केजरीवाल ने बताया कि करीब 1300 केसरिया निशानों के साथ सैकड़ों श्याम भक्त सुबह 8 बजे सिटीलाईट सूर्य प्रकाश सोसायटी से बाबा की ज्योत प्रज्जवलित कर निशान पूजन कर के साइंस सेंटर एवं अणुव्रत द्वार होते हुए वीआईपी रोड़ श्याम मंदिर पहुंचे।
संरक्षक कैलाश सिंघानिया, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता व सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में बैंड बाजों के साथ सजीव झांकियां, हाथी , घोड़े रथ सहित निशान यात्री नाचते, झूमते नजर आए। इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया गया । यात्रा में भजन गायक द्वारा डोरी खींच के रखियो .....ये है बाबा का निशान...एवं आए हैं दिन फागण के .... नाचण दे मने नाचण दे... आदि भजनों से श्रद्धालु भक्ति रस में भींजे। यात्रा के रास्ते में जगह-जगह ईत्र फुहार , पुष्प वृष्टि , अल्पाहार एवं शीतल पेय से यात्रियों का स्वागत किया गया। ऐसा लग रहा था मानो यात्रा रींगस से खाटूश्याम जा रही हो। उसके बाद श्याम मंदिर में बाबा को निशान अर्पित किए गये। फिर सभी श्याम भक्तों को प्रसाद वितरीत किया गया।
