राजकोट : हिट एंड रन की घटना में युवक की मौत, 8 दिन पहले हुई थी शादी
परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
राजकोट में हिट एंड रन की घटना में एक युवक की मौत हो गई। एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि युवक की शादी दुर्घटना से मात्र 8 दिन पहले ही हुई थी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
राजकोट के ढेबर रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने सिद्धराजसिंह जडेजा नामक बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।