सूरत : फोस्टा की वार्षिक साधारण सभा: नई एप्लिकेशन लॉन्च और कई पहलुओं पर हुई चर्चा

सरसाना के प्लेटिनम हॉल में आयोजित सभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे

सूरत : फोस्टा की वार्षिक साधारण सभा: नई एप्लिकेशन लॉन्च और कई पहलुओं पर हुई चर्चा

सूरत: रविवार, 19 जनवरी 2025 को सूरत के प्लेटिनम हॉल, सरसाना में फोस्टा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद शहर के वरिष्ठ व्यापारियों को "वरिष्ठ वंदना" कार्यक्रम के अंतर्गत शॉल और तिलक के साथ सम्मानित किया गया। ये वही व्यापारी हैं जिन्होंने 40 साल पहले सूरत में कपड़ा व्यापार की नींव रखी थी।

सभा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने सभी उपस्थित सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए फोस्टा की 40 वर्षों की यात्रा को एक "विशाल वटवृक्ष" के रूप में प्रस्तुत किया। सचिव गिरीश मित्तल ने फोस्टा के संविधान और मेंबरशिप के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी, जिसमें प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड कैटेगरी की सदस्यता शामिल है।

सह कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी ने जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक के वित्तीय विवरण प्रस्तुत किए और बताया कि फोस्टा के अंतर्गत अब तक 813 सदस्य बन चुके हैं।

सभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फोस्टा के सदस्यों को जल संरक्षण और सूरत में जल संकट से निपटने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग और बोरवेल सिस्टम को अपनाने का सुझाव दिया।

सभा में फोस्टा द्वारा एक अत्याधुनिक एप्लिकेशन भी लॉन्च की गई। एसजीसीसीआई अध्यक्ष विजय मेवावाला और डायरेक्टर तरुण अग्रवाल ने इसे लॉन्च किया। इस एप्लिकेशन को कपड़ा व्यापारियों के लिए वरदान बताया गया, जिसमें व्यापारी रिफरेंस फीचर के जरिए व्यापारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने फोस्टा की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि फोस्टा ने पिछले वर्ष कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें नया संविधान बनाकर उसे रजिस्टर कराना, व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए कमेटियों का गठन, एमएसएमई नियमों में राहत के लिए प्रयास, फायर एनओसी जागरूकता और पुलिस चौकियों का नवीनीकरण शामिल हैं।

फोस्टा ने सूरत कपड़ा बाजार की सुरक्षा के लिए एसआईटी का गठन कराया और व्यापारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाए। इसके अलावा, स्थायी कार्यालय, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और जीएसटी रिफंड जैसी लंबित समस्याओं के समाधान हेतु भी पहल की गई।

सभा का समापन डायरेक्टर नीरज अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, फोस्टा सदस्यों और मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।