सूरत : माता के भवन श्री वैष्णो द्वार में नवरात्रि महोत्सव का आगाज 3 अक्टूबर से  

कलश शोभायात्रा आज, 1008 मातृशक्ति होंगी शामिल

सूरत : माता के भवन श्री वैष्णो द्वार में नवरात्रि महोत्सव का आगाज 3 अक्टूबर से  

 सिटीलाइट तेरापंथ भवन के सामने स्थित माता के भवन श्री वैष्णो द्वार में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है। मां वैष्णो की परम आराधिका संगीता खेतान (माताजी) ने बताया कि मां वैष्णो देवी की असीम कृपा से 31 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार चारों दिशाओं के भूदेवों द्वारा वैदिक मंत्रों से मां वैष्णो देवी की सोडषोपचार पूजा-अर्चना, अलौकिक श्रृंगार, भजन कीर्तन सहित कई अनुष्ठान किए जाएंगे।

माताजी ने बताया कि श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ पाठात्मक हेतु कलश शोभायात्रा 3 अक्टूबर को सुबह 7 बजे वैष्णो द्वार से प्रारंभ होगी, जिसमें 1008 मातृशक्ति कलश लेकर शामिल होंगी। यात्रा प्रेमप्रकाश आश्रम, अशोक पान की दुकान के पीछे से अग्रसेन भवन होते हुए वापस माता के भवन मां वैष्णो द्वार पहुंचेगी। यज्ञ में यज्ञाचार्य गोपाल शास्त्री एवं अन्य सहपाठी मंत्रोच्चार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि त्रिकुट सुंदरी राज राजेश्वरी माता वैष्णोदेवी का प्रतिदिन अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें 3 अक्टूबर को पुष्पहार से, 4 को श्रीफल से, 5 को फलों से, 6 को लौंग-इलायची से, 7 अक्टूबर को पान-सुपारी से, 8 को सूखे मेवे से, 9 अक्टूबर को रुपयों (नोटों) से, 10 अक्टूबर को मां को छप्पन भोग लगाया जाएगा। जबकि 11 अक्टूबर को कमल पुष्प, अर्चन-हवन के साथ दोपहर 2.30 बजे 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा और शाम 7 बजे से मां भगवती की इच्छा तक महाप्रसाद रहेगा। जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

Tags: Surat