सूरत : हैंड डाइंग करने वाले कारोबारी के साथ रु. 27.18 लाख की धोखाधड़ी

शुरुआत में 90 दिन में पेमेंट देने की बात हुई थी

सूरत : हैंड डाइंग करने वाले कारोबारी के साथ रु. 27.18 लाख की धोखाधड़ी

हैंड डाइंग करने वाले कारोबारी के साथ रु.27.18 लाख की धोखाधड़ी की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तालीम अहमद रशीद अहमद अंसारी (निवासी- सी-23, रीवर व्यूह सोसायटी, फूलवाड़ी, भरी माता रोड सूरत तथा मूल निवासी- भेलूपुर पुलिस चौकी के पास रेवाड़ी तालाव वाराणसी उत्तर प्रदेश) ने सुनील कुमार अरोड़ा एवं आयुष सुनील कुमार अरोड़ा (निवासी-जी-5, कोहिनूर हाउस टेक्सटाइल मार्केट सलाबतपुरा रिंग रोड सूरत) के खिलाफ  दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि मैं हैंड डाइंग, झालर, लटकन लगाने एवं घड़ी करने का काम करता हूं। गत 1 दिसंबर 2020 से 1 नवंबर 2021 तक कोहिनूर हाउस टेक्सटाइल मार्केट में शिवा साड़ीज के नाम से कारोबार करने वाले उक्त दोनों आरोपियों ने मेरे पास से डाइंड जॉब वर्क कराया था, जिसका कुल बकाया 27,18,361 रुपये का भुगतान नहीं किया। 

तालीम अहमद अंसारी बताया कि शुरुआत में 90 दिन में पेमेंट देने की बात हुई थी। शुरू में जब 5 लाख रुपए का बिल होता था तब उसमें से रु.1 लाख देते थे। बाकी के लिए बहाना बनाकर टाल देते थे। कोरोना काल के बाद कभी 20000 तो कभी 25000 रुपये का पेमेन्ट करते थे। इसके बाद कोहिनूर टेक्सटाइल हाउस से दुकान बंद कर रघुकुल मार्केट में शिफ्ट हो गए। वहां जब पैसे की मांग करने गए तो बोले अभी दुकान पर लोन ले रहा हूं और आपको चुका दूंगा। इस दरम्यान उन्होंने 5 लाख रुपए का चेक भी दिया। जब चेक बैंक में डिपॉजिट किया तो पता चला कि है पार्टी उठ गई है। अंततः आरोपियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आईपीसी की धारा 420, 114 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

Tags: Surat