सूरत : रक्तदान शिविर में महिलाओं की सहभागिता सराहनीय, 53 यूनिट रक्त संग्रहित
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शिक्षा सारथी परम पूज्य आत्मानंदजी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 8 सितंबर 2024 को किया गया। इस शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान, स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भाग लिया और रक्त दान किया।
विप्र फाउडेशन के अध्यक्ष घनश्याम सेवग ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज में रक्तदान की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना है। रक्तदान करने महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।
खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित (नेताजी) ने बताया कि इस अवसर पर, परम पूज्य आत्मानंद जी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष पूजा-अर्चना और संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर में उपस्थित लोगों ने रक्तदान की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।