सूरत : एसजीसीसीआई में भव्य गणेशोत्सव, उद्योग जगत ने किया गणपति बप्पा का स्वागत
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त पंकज कुमार सिंह रहे मुख्य अतिथि
सूरत: द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) में आज भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, सूरत के आयुक्त पंकज कुमार सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सूरत के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कुमार सिंघी भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।
चेंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला और मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की और पूजा-अर्चना की। इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष विजय मेवावाला की धर्मपत्नी एवं लेडीज विंग की उपाध्यक्ष श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला, उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी, मंत्री नीरव मांडलेवाला, कोषाध्यक्ष मृणाल शुक्ला, लेडीज विंग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेशमाबेन मांडलेवाला और ग्रुप चेयरमैन सीए मितीश मोदी, किरण थुम्मर, प्रबंध समिति के सदस्य अतुल पाठक, महेश पमनानी और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।