सूरत : सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्विरोध नियुक्त

नीलेशभाई गामी अध्यक्ष, भीखूभाई नाकरानी उपाध्यक्ष, मयूर गोलवाला सचिव और वसंतकुमार लाखानी कोषाध्यक्ष बने

सूरत : सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्विरोध नियुक्त

सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में आज नए पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव हुआ है। सोसायटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नीलेशभाई एम. गामी को अध्यक्ष के रूप में चुना है। उनके साथ भीखूभाई डी. नाकरानी उपाध्यक्ष, मयूर जयवदन गोलवाला सचिव और वसंतकुमार एल लाखानी कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में हुए चुनाव में परिवर्तन पैनल के सभी 16 सदस्य भारी बहुमत से जीते थे। चुनाव के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि पांच साल के कार्यकाल में हर साल नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इस निर्णय के तहत आज नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है।

मयूर जयवदन गोलवाला को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सचिव चुना गया है। यह फैसला सोसायटी के सदस्यों की ओर से उनके कामकाज पर संतोष व्यक्त करता है।

नए पदाधिकारियों ने अपने पदभार ग्रहण करते हुए सोसायटी के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया है। उद्योगपतियों ने भी नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Tags: Surat