सूरत : बजट में वंचितों को वरीयता : विनोद तावड़े
तावड़े ने कहा कि शहरी क्षेत्र में दिहाड़ी कमाने वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की जाएगी
सूरत, 30 जुलाई । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने मंगलवार को सूरत में केन्द्र सरकार के बजट की खासियत गिनाई। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों का खास ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसका उदाहरण है, जिसमें शहरी गरीब लोगों के लिए 3 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
तावड़े ने कहा कि शहरी क्षेत्र में दिहाड़ी कमाने वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत शहरों में हर सप्ताह 100 हाट तैयार किए जाएंगे। लोगों को ऋण की सुविधा दी जाएगी, जिससे उनका कारोबार बढ़े। विश्वकर्मा योजना के तहत भी ऐसे लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। युवाओं के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया गया है। देश में 1,17257 स्टार्टअप शुरू हुए हैं। बजट में इसमें बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है, जिससे नौकरी देने वाले युवकों की संख्या बढ़ेगी।
यूपीए की सरकार से तुलना करते हुए उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि किस तरह एनडीए सरकार ने बजट में राशि बढ़ा कर सभी क्षेत्र का विकास किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर केन्द्र सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भी यूपीए सरकार से अधिक बजट प्रावधान किए गए हैं।
तावड़े ने कहा कि देश में 83 लाख स्वयं सहायता ग्रुप हैं, जिन्हें कम ब्याज पर ऋण देकर उनके जरिए लखपति दीदी बनाने की योजना है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक की चिकित्सका सुविधा दी जाएगी। भाजपा नेता तावड़े ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाने की योजना है।
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भी एनडीए सरकार के योगदान की उन्होंने चर्चा की। इस संबंध में उन्होंने यूपीए की सरकार से तुलनात्मक डाटा प्रस्तुत किया। तावड़े ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना को साकार करने की दिशा में यह बजट एक कदम है।