सूरत : भटार में बम बम भोले, अडाजण में गूंजी सुन्दर कांड की चौपाइयां
शिवमहिम्न स्त्रोत पाठ एवं संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का हुआ आयोजन
श्रावण मास के उपलक्ष्य में बालासा भक्त मण्डल की ओर से शिवमहिम्न स्त्रोत पाठ का आयोजन रविवार सुबह भटार रोड़ पर उमा भवन के पास उदयदीप अपार्टमेंट के प्रांगण में किया गया। मण्डल के जगदीश कोठारी ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के श्रृंगारित दरबार के समक्ष शिवमहिम्न स्त्रोत ,शिवमानस पूजा,रुद्राष्टकम आदि के पाठ पण्डित धनराज शास्त्री के सानिध्य में मंडल सदस्यों ने किए। इस मौके पर भगवान शिव की दुग्ध व बिल्वपत्रों द्वारा पूजा अर्चना की गयी व भजनों की प्रस्तुति दी गई। यजमान ज्योति राजेश लढा परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री राम भक्त मंडल सदस्यों ने किया संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ
श्री राम भक्त मंडल सूरत की ओर से श्रावण मास के अवसर पर शनिवार को 1463वां सुंदर काण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन गंगेश्वर महादेव मंदिर, हनी पार्क रोड,अड़ाजन में किया गया। मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल सदस्यों ने अपनी मधुर वाणी से बालाजी के श्रृंगारित दरबार में संगीतमय पाठ किया एवं शिव स्तूति एवं भजनों की सुन्दर प्रस्तुति देकर बालाजी का गुणगान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थिति रहे। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा पिछले 28 वर्ष से हर शनिवार एवं विशेष अवसरों पर भक्तों के आवास एवं प्रतिष्ठान पर निःशुल्क सुंदर काण्ड पाठ आयोजित किया जाता है।