सूरत : महेश नवमी महोत्सव की शुरुआत भव्य महेश ज्योत भजन संध्या से

सात दिवसीय कार्यक्रम में जुटेंगे माहेश्वरी समाज बन्धु, इनडोर और आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी

सूरत : महेश नवमी महोत्सव की शुरुआत भव्य महेश ज्योत भजन संध्या से

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में सात दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज रविवार को माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल एवम नरेंद्र पंचेसरा भवन पर्वत पाटिया में खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ होगी। इससे पहले शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में सर्वाइकल कैंसर  पर सेमिनार का आयोजन नीलकंठ संभाग की क्षेत्रीय सभाओं द्वारा किया गया।
 

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खेलकूद एवं बाक्स क्रिकेट प्रतियोगिता नीलकंठ संभाग एवं पूणागांव सभा एवं मगोब सणिया माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित की जाएगी।  रविवार सायं 5.15 बजे से माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में भटार माहेश्वरी सभा द्वारा भव्य महेश ज्योत भजन संध्या एवं गोल्डन कपल सैलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 10  जून सोमवार को माहेश्वरी यूथ क्लब के सहयोग से डिजिटल योगा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  11जून मंगलवार को प्रातः 6 बजे से अड़ाजन घुड़दौड़ रोड माहेश्वरी सभा तथा भटार माहेश्वरी सभा के सहयोग से महारुद्राभिषेक का आयोजन गंगैशवर महादेव मंदिर हनी पार्क रोड अड़ाजन में किया जाएगा।  14जून को प्रातः माडल टाउन माहेश्वरी सभा की ओर से भव्य महेश मेराथन का आयोजन डूंभाल बालाजी मंदिर पर्वत पाटिया से किया जाएगा तथा समापन माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पर होगा। 
उधना गोडादरा माहेश्वरी सभा की ओर से महेश ज्ञान गंगा प्रतियोगिता आयोजित की 
गई।  

माहेश्वरी भवन सिटी लाइट एवं माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में होगा महाअभिषेक

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि रविवार को खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं से महेश नवमी महोत्सव की शुरुआत माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल एवम नरेंद्र पंचेसरा भवन पर्वत पाटिया से होगी। विभिन्न खेलों के लिए आयु वर्ग के आधार पर विभिन्न ग्रुप बनाकर प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि 201, शिवलिंग से महाअभिषेक का कार्यक्रम समाज के दोनों भवनों क्रमशः माहेश्वरी भवन सिटी लाइट एवं माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में माहेश्वरी नवयुवक मंडल के सहयोग से महेश नवमी के दिन किया जाएगा।

 शोभायात्रा मार्ग में 51 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे

महेश नवमी महोत्सव के संयोजक चन्द्र शेखर राठी एवं दिपक डागा ने बताया कि 15 जून शनिवार को महेश नवमी के दिन शहर में दो जगह से प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, पहली शोभायात्रा माहेश्वरी भवन सिटी लाइट से भगवान महेश की महाआरती से शुरू होकर अणुव्रत द्वार, सिटी लाइट क्षेत्र होकर वापस माहेश्वरी भवन आएगी,दूसरी शोभायात्रा शुभम हाईट्स से शुरू होकर विभिन्न मार्गों एवं सोसायटी होते हुए माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पहुंचेगी। इसमें हाथी, घुड़सवार एवं वाहनों से समाजबंधु शामिल होकर दोनों भवनों में पहुंचेंगे। अन्य भगवानों की भव्य झांकी के साथ महेश भगवान की 
झांकी मुख्य आकर्षण केन्द्र रहेंगी।  शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत, अल्पाहार एवं जलपान करवाया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार बनाएं जाएंगे।

 मृत्योपरान्त नेत्रदान करने वाले परिवारों का सम्मान किया जाएगा

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सहसचिव महेश खटोड़ ने बताया कि शनिवार सायं को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सूरत जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में आयोजित किया जाएगा तथा साथ में ही माहेश्वरी भवन समिति द्वारा जिन समाज बन्धुओं ने मृत्योपरान्त नेत्रदान किया है उनके परिवारों का सम्मान किया जाएगा।
 सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज ने बताया कि समाज उत्थान के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले समाज बन्धुओं का महेश रत्न एवं महेश विभूषण से सम्मान भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।

Tags: Surat