सूरत : अग्निशमन विभाग की सख्त कार्रवाई, फूड कोर्ट और डॉरमेट्री सील

फूड कोर्ट में फायर सेफ्टी की कमी के चलते फायर की कार्रवाई की गई

सूरत : अग्निशमन विभाग की सख्त कार्रवाई,  फूड कोर्ट और डॉरमेट्री सील

 राजकोट गेमजोन में लगी आग ने जहां सभी को झकझोर कर रख दिया है, वहीं इस घटना के बाद सूरत अग्निशमन विभाग की नींद खुल गई है और वह इस बात की जांच कर रहा है कि मॉल, सिनेमा, होटल सहित सभी जगहों पर अग्नि सुरक्षा के इंतजाम हैं या नहीं।

नियमों की अनदेखी करने वाले के फूड कोर्ट को सील कर दिया गया है। विभाग द्वारा फूड कोर्ट में फायर एनओसी न होने के कारण कार्यवाई की गई। अब तक कैसे चलाया जा रहा था, इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में खूब चर्चा हो रही है। इसके अलावा  116 बेड की डॉरमेट्री को भी सील कर दिया गया है और फायर एनओसी को लेकर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि राजकोट गेम जोन की घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश से सूरत महानगर प्रशासन सभी सार्वजनिक स्थलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। 

Tags: Surat