सूरत : फायर एनओसी को लेकर पुलिस और फोस्टा ने संयुक्त बैठक में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

सूरत कपड़ा बाजारों में जल्द से जल्द एनओसी लेने के निर्देश

सूरत : फायर एनओसी को लेकर पुलिस और फोस्टा ने संयुक्त बैठक में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

 राजकोट में हुए भयानक अग्निकांड के बाद सूरत में भी आग से बचाव के उपायों को लेकर हड़कंप मच गया है। सूरत नगरपालिका (एसएमसी) और पुलिस ने बिना फायर एनओसी (No Objection Certificate) वाले कपड़ा बाजारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रिंग रोड क्षेत्र के कई कपड़ा बाजारों के संचालक फायर एनओसी लेने में लापरवाही बरत रहे थे।

इसी बीच, आज बुधवार 11 बजे मिलनियम मार्केट स्थित फोस्टा कार्यालय में फोस्टा के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, सभी डायरेक्टर, विभिन्न बाजारों के सचिव एवं प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक शुरू होने से पहले राजकोट अग्निकांड में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

‍B29052024-04

बैठक में डीसीपी भगीरथ गढ़वी, एसीपी चिराग पटेल, सलाबतपुरा पीआई बी.आर. रबारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने फोस्टा डायरेक्टरों के साथ चर्चा की। पिछले दो दिनों में एनओसी को लेकर कपड़ा बाजारों पर की गई कार्रवाई के दौरान बाजारों में सुरक्षा सुविधाओं की कमी देखी गई। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों ने फोस्टा के अधिकारियों से बाजारों में जल्द से जल्द फायर एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया।

बैठक में कुछ बाजार प्रबंधकों ने यह भी बताया कि कुछ कपड़ा बाजारों में बीयू (Building Use Permission) की अनुमति के कारण उन्हें फायर विभाग से एनओसी प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा कि टेक्सटाईल मार्केटों में किस वजह से आगजनी की घटना होने की संभावना रहती है और किस तरह हम अपनी मार्केट और स्वयं को एस दुर्घटना से बचा सकते है, उस सम्बंधित जानकारी दी। एसीपी चिराग पटेल ने भी मार्केट में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए उस समबन्धित जानकारी दी।

सलाबतपुरा पी.आई. बी.आर. रबारी ने व्यापारियों को सलाह दी की अपने अपने मार्केट के पैसेज एवं एग्जिट गेट क्लियर रखने चाहिए जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। 

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की पूर्व में फोस्टा ने सभी कपड़ा मार्केट में फायर एनओसी एवं फायर सिस्टम दुरुस्त कराने के लिए पत्र लिखे है। फोस्टा द्वारा फायर की एक अलग कमिटी बनाई गई है। 

मीटिंग में उपस्थित मार्केट अग्रणियो ने अपने अपने प्रश्न उपस्थित अधिकारियो के समक्ष रखे, जिसका अधिकारीश्री ने बड़ी ही सुझबुझ से उतर देकर लोगो की समस्या के निवारण किया।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बाजार संचालकों को सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल आधार पर एनओसी प्राप्त करने की सलाह दी।

राजकोट अग्निकांड के बाद सूरत में फायर एनओसी को लेकर मचे हड़कंप के बीच एसएमसी और पुलिस की सख्ती से कार्रवाई जारी है। ऐसे में, सभी कपड़ा बाजार संचालकों को जल्द से जल्द फायर एनओसी प्राप्त करने की सलाह दी जा रही है।

Tags: Surat