सूरत : गुजरात स्टेट योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर योगा कैंप एवं बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

यह कार्यक्रम जगन्नाथ महादेव मंदिर माधव बाग पर्वत पाटिया सुरत में 29 मई तक चलेगा।

सूरत : गुजरात स्टेट योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर योगा कैंप एवं बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

गुजरात स्टेट योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर योगा कैंप एवं बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ आज 20 मई को भव्य समारोह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम जगन्नाथ महादेव मंदिर माधव बाग पर्वत पाटिया सुरत में 29 मई तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारी श्रीबेदी सर, चेयरमेन श्री शीशपाल जी, गुजरात जोन कॉडिनेटर श्री स्वाति जी धनानी और सूरतसाउथ जोन कोऑर्डिनेटर भीम भाई बेसल ने किया।

इस कार्यक्रम में 7 से 15 वर्ष की आयु के 150 बच्चे भाग ले रहे हैं। योग कोच सुनीता शर्मा, सहसंचालक ललिता चौधरी और सहसंचालक रानी सोनी इस कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं।

योग कोच सुनीता जी शर्मा ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान और योग के सिद्धांतों का अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही, उन्हें श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक भी सिखाए जा रहे हैं।

बच्चों के लिए नियमित रूप से हेल्दी नाश्ता और हेल्दी जूस की व्यवस्था भी की गई है।

यह शिविर बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है। योग से बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा। साथ ही, उन्हें भारतीय संस्कृति और मूल्यों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

Tags: Surat