सूरत : मारवाड़ी युवा मंच ने आंगनवाड़ियों में पक्षियों के लिए पानी के पात्र वितरित किए

मारवाड़ी युवा मंच सुरत जागृति शाख जीव दया के अंतर्गत पक्षियों को गर्मी से राहत देने का प्रयास

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच ने आंगनवाड़ियों में पक्षियों के लिए पानी के पात्र वितरित किए

मारवाड़ी युवा मंच सुरत जागृति शाखा ने आज "जीव दया" के अंतर्गत शहर की आंगनवाड़ियों में पक्षियों के लिए पानी पीने के 50 पात्र वितरित किए। शाखा की अध्यक्षा नीलम जी गोयल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में तपमान बढ़ने से पक्षियों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के टेरिस या बालकनी में मिट्टी के बर्तन में पानी रखकर पक्षियों की मदद करें।

संस्थापक प्रेरणाजी भाऊवाला ने कहा कि मिट्टी के बर्तन में पानी ठंडा रहता है, जिससे पक्षियों को तृप्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव जीव दया के कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रखेगा।

इस अवसर पर अध्यक्षा नीलम जी गोयल, संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Tags: Surat