15 हजार वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी 34 हजार का सामान लेकर रफूचक्कर हो गया!

15 हजार वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी 34 हजार का सामान लेकर रफूचक्कर हो गया!

सूरत के अलथान विस्तार से चोरी का एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है जिसमें एक निजी कंपनी के मालिका द्वारा 15 हजार वेतन न चुकाए जाने पर कर्मचारी 34 हजार रुपये का सामान चोरी करके भाग गया। 

रिपोर्ट के अनुसार द क्लीन क्रू नामक कंपनी के मालिक विजय मोरे का कार्यालय इस्पेस कॉम्पलेक्स में स्थित है। वहां दीपक खरे नामक कर्मचारी नौकरी करता था। उसका 15 हजार रुपये का वेतन बकाया था। वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी ने कानून अपने हाथों में लिया और अपनी बकाया रकम की वसूली के एवज में कार्यालय की खिड़की का काच तोड़कर सिंगल डीश मशीन और लैपटॉप चोरी करके भाग या। 

जब मालिक विजय मोरे ने फोन करके दीपक से चोरी किये माल के बारे में पूछताछ की तो सामने से उत्तर मिला कि सामान वापस चाहिये तो मेरा बकाया वेतन चुका दो। इस घटना के संदर्भ में विजय मोरे ने अपने कर्मचारी दीपक खरे के खिलाफ अलथान पुलिस थाने में शिकायत कराई है।

Tags: Surat