सूरत : इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन, 3 कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी

चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड में आया आयकर विभाग, बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन की आशंका

सूरत : इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन, 3 कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी

लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म होते ही सूरत में आयकर विभाग एक्शन मोड में आ गया है। गुरुवार सुबह से ही सूरत आयकर विभाग की डिरेक्टोरेट ऑफ इन्वेस्टिगेशन विंग ने कडोदरा की एक डाइंग-प्रोसेसिंग मिल समेत तीन कारोबारियों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है।

छापेमारी में ये कारोबारी शामिल:

  • रमेश चंद्र मोदी, मालिक, ऐश्वर्या डाइंग मिल, कडोदरा
  • (नाम अज्ञात), कोयला कारोबारी, ऐश्वर्या ग्रुप से जुड़ा
  • (नाम अज्ञात), सिरेमिक कारोबारी, मोरबी, कोयला कारोबारी ग्रुप से जुड़ा
  • (नाम अज्ञात), इवेंट मैनेजर

विभाग को मिली थी बड़ी सूचना:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को इन कारोबारियों के बारे में बड़ी सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। 50 से ज्यादा अधिकारियों की टीम इन ठिकानों पर जांच कर रही है।

बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन की आशंका:

आशंका जताई जा रही है कि इन कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन किया है। विभाग द्वारा मिली जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जांच या छापेमारी नहीं की गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से शहर के उद्योग जगत में दहशत फैल गयी है।

यह कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा कितनी गंभीरता से ली जा रही है, इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एक साथ 3 बड़े कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

Tags: Surat