सूरत : फोस्टा ने सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के साथ बैठक की

सुरक्षित व्यापार के लिए दुकानदारों को जागरूक किया गया

सूरत : फोस्टा ने सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के साथ बैठक की

 

फेडरेशन ऑफ ऑल सूरत टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) ने गुरूवार को सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के साथ एक बैठक की।

सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित खंडेला ने कहा किरायेदार एवं दुकान मालिकी के लिए नीति नियम एवं तारीख पर चर्चा के लिए आवश्यक मीटिंग की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापार को सुरक्षित बनाने और गलत मानसिकता वाले लोगों को दुकान भाड़े पर न देने के लिए दुकानदारों को जागरूक करना था।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि सभी किरायेदारों की पूरी जानकारी लेकर, मार्केट एसोसिएशन और शॉप ब्रोकर एसोसिएशन में फॉर्म जमा कर और पुलिस वेरिफिकेशन कराने के बाद ही दुकान भाड़े पर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन को अपनी संस्था को मजबूत बनाना चाहिए ताकि सभी शॉप ब्रोकर उसके सदस्य बनें और जो सदस्य हो वही व्यापारी को दुकान भाड़े पर दिला सके।

बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, फोस्टा डायरेक्टर और ब्रोकर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बातें:

  • गलत मानसिकता वाले लोगों को दुकान भाड़े पर न देने के लिए दुकानदारों को जागरूक किया गया।
  • सभी किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।
  • सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन को अपनी संस्था को मजबूत बनाना चाहिए।