सूरत : रंगरसिया कवि सम्मेलन में कवियों ने बाँधा समा, खूब लगे ठहाके 

सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सेवा मंडल के सहयोग से चिकित्सा एवं शिक्षा सेवार्थ हास्य- व्यंग-श्रृंगार का कवि सम्मेलन में अद्भुत संगम

सूरत : रंगरसिया कवि सम्मेलन में कवियों ने बाँधा समा, खूब लगे ठहाके 

संजीव कुमार आडिटोरियम अड़ाजन में सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विराट हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 7 अप्रैल को किया गया।

 सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि देर रात तक चले इस आयोजन में देश के जाने-माने हास्य एवं वीर रस कवि सर्वश्री मनोज गुर्जर, शशि कांत यादव (मंच संचालन), डॉ अनामिका जैन, हास्य पैरोडी सम्राट सुदीप भोला, लाफ्टर फेम हिमांशु बवंडर आदि कवियों ने हास्य-व्यंग्य रस की कविताओं के माध्यम से देश की तस्वीर को श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत की और खूब तालियां बटोरी। खास तौर पर सुदीप भोला ने आज जो मोबाइल फोन के दुरुपयोग से जो  हालत है उस पर अपनी शैली में व्यंग करके सभी से शाबाशी पाई। मंच संचालक शशि कांत यादव एवं कवियित्री डॉ अनामिका जैन की व्यंग शैली में नोंक-झोंक को श्रोताओं ने खूब सराहा।

D08042024-19

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान शिव की पूजा एवं आरती के साथ की गई, जिसमें सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती, कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी, संगठन मंत्री मुरली लाहोटी, उपाध्यक्ष टीकम असावा,परसराम मूंदड़ा,विजय भट्टड़, माहेश्वरी सेवा मंडल के  रंगनाथ भट्टड़, राम किशोर बाहेती, गिरधारी साबू,कार्यक्रम के प्रमुख भामाशाह पवन डागा एवं अन्य भामाशाहों, जिला सभा के सभी कार्यसमिति सदस्यों, सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष, सचिव, समाज के सभी गणमान्यगणों एवं आमजनों ने भाग लिया। समारोह के अंत में जिला सभा सचिव अतिन बाहेती ने सभी कवियों, श्रोताओं एवं सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद दिया एवं आगामी आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

Tags: Surat