बनासकांठा में 460 शतायु मतदाताओं के लिए की गई खास व्यवस्था, घर बैठे देंगे वोट

एक भी वोटर अपने मतदान से वंचित नहीं रह जाए

बनासकांठा में 460 शतायु मतदाताओं के लिए की गई खास व्यवस्था, घर बैठे देंगे वोट

पालनपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व पर शतायु मतदाताओं के जोश में कहीं कोई कमी नहीं है। उम्रजनित बीमारियों या परेशानियों के बावजूद वह लोकतंत्र के महापर्व पर अपने फर्ज से चूकना नहीं चाहते हैं। इन शतायु मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने उनके घर पर ही वोटिंग की व्यवस्था की है, ताकि एक भी वोटर अपने मतदान से वंचित नहीं रह जाए।

पालनपुर तहसील की चडोतर गांव की उम्रदराज भीखीबेन कहतीं हैं कि उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आजादी के बाद ग्राम पंचायत से लेकर हर चुनाव में अवश्य ही मतदान किया है। वे बताती हैं कि उन्होंने अपना मत कभी भी बर्बाद नहीं जाने दिया है। इस बार भी वे जरूर मतदान करेंगी। लोकतंत्र में मिलने वाले अमूल्य अवसर मतदान सभी नागरिकों का अधिकार है।

समग्र राज्य में आगामी 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। बनासकांठा जिले में 25,51,601 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 460 शतायु मतदाता भी हैं। यह मतदाता अपनी वोट की ताकत से युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगे। जिले में सर्वाधिक 70 शतायु मतदाता डीसा में हैं, जबकि सबसे कम शतायु मतदाता 33 वडगाम में हैं।

निर्वाचन आयोग ने शतायु मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की व्यवस्था कराई है। इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर शतायु वोटर की सहमति लेकर उनके घर पर ही बूथ बनाएंगे। यहां चुनाव अधिकारी और निरीक्षक की उपस्थिति में शतायु मतदाता मतदान कर पाएंगे।

जिले में शतायु मतदाताओं की संख्या

विधानसभा स्त्री पुरुष कुल

7-वाव 06 41 47
8-थराद 03 39 42
9-धानेरा 00 53 63
10. दांता 20 45 65
11. वडगाम 07 26 33
12. पालनपुर 16 33 49
13. डीसा 09 51 70
14. दियोदर 06 41 47
15. कांकरेज 04 40 44