यू-ट्यूबर राहुल वोहरा की आखिरी पोस्ट; ‘अच्छा इलाज होता तो बच जाता!’

यू-ट्यूबर राहुल वोहरा की आखिरी पोस्ट; ‘अच्छा इलाज होता तो बच जाता!’

एक्टर ने फेसबुक पर लिखा- "मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता

इस समय देश कोरों के आतंक से जूझ रहा हैं। क्या छोटा क्या बड़ा, क्या अमीर या गरीब, क्या आम क्या खास सब इसकी चपेट में हैं। कोरोना बिना किसी भेदभाव के सबको परेशान कर रहा हैं। रोज बहुत से चर्चित-लोकप्रिय और आम लोग इसकी चपेट में आ रहे है और इससे लोगों की मौत हो रही हैं। कल अभिनेता और यूट्यूब स्टार राहुल वोहरा का भी इसी कोविड -19 की वजह से निधन हो गया। नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आने वाले एक्टर और मशहूर यूट्यूबर राहुल वोहरा की उम्र मात्र 35 वर्ष थी। राहुल को कोविड -19 के इलाज के लिए दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वोहरा ने अपनी मौत से के दिन पहले ही लिख दिया था कि अब वो नहीं बचेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था कि अगर उन्हें इलाज मिल जाता तो वो बच जाते।
शनिवार को एक पोस्ट लिखते हुए राहुल ने लिखा "मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता,
आपका राहुल वोहरा।
नाम- राहुल वोहरा
उम्र- 35
अस्पताल का नाम- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ताहिरपुर, दिल्ली
बेड नंबर- 6554
फ्लोर- 6, बी विंग, एचडीयू
जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा।
अब हिम्मत हार चुका हूं।'
'आपको बता दें कि पहले भी 4 मई को राहुल वोहरा ने एक फेसबुक पोस्ट में शिकायत की थी कि उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल रहा है और उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार कम हो रहा है। 
''मैं कोविड पॉजिटिव हूं, लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। 
क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए, क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है। 
और कोई देखने वाला नहीं है।
मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे हैं।''
आपको बता दें कि अनफ्रीडम में दिखाई देने के अलावा राहुल वोहरा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे। यूट्यूब पर राहुल के काम को खूब पसंद किया जा रहा था।