वडोदराः समरस अस्पताल में बढ़ रही है रिकवरी एवं डिस्चार्ज की दर

वडोदराः समरस अस्पताल में बढ़ रही है  रिकवरी एवं डिस्चार्ज की दर

150 ऑक्सीजन बेड की सुविधा और बढ़ी

कोरोना उपचार के रुप में सुविधा के साथ कार्यरत समरस हॉस्टल कोविड अस्पताल से दो खुशखबरी मिली है।  विशेष ड्यूटी अधिकारी और शिक्षा सचिव डॉ. विनोद राव ने यहां का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संकेत दिया कि यहां उपचार लेने वालों के बीच रिकवरी और डिस्चार्ज दर बढ़ रही है। साथ ही यहां आज से तकरीबन 150 बेड ऑक्सीजन के साथ और बढ़ाया गया है। जिसका लाभ आसपास के कोविड-19 मरीजों को मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस सुविधा में 502 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। स्थानांतरण और रेफरल सिस्टम के साथ, हर दिन 60 से 70 नए रोगियों को यहां भर्ती किया जाता है, जिससे सयाजी और गोत्री अस्पतालों में भीड़ कम हो गई है और उपचार प्रबंधन आसान हो गया है। कोरोना मरीजों के तेजी से रिकवरी होने से डिस्चार्ज की दर बढ़ रही है, जो आनंद की बात है। यदि प्रभु की कृपा इसी तरह बनी रही तो आगामी दिनों में अस्पतालों में दबाव कम हो जाएगा।