अपडेट :
— Janak Dave (@dave_janak) September 7, 2021
इस मामले में 3 पुलिकर्मियों को निलबिंत कर दिया गया है जबकि स्टंट करने वाले युवाओं पर आईटी एक्ट के तहत कारवाही की जा रही है।@PradipsinhGuj @dgpgujarat @SP_Navsari https://t.co/hoPXznpSww
लापरवाही बरतने के आरोप सर चालक और कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिस कर्मी को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित
बिलिमोरा सोमनाथ मंदिर के परिसर में एक सरकारी पुलिस वैन का इस्तेमाल कर एक युवक द्वारा डांस स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हृषिकेश उपाध्याय अचानक हरकत में आ गए। नवसारी के बिलिमोरा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबलों और पुलिस कर्मियों की मदद से एक सरकारी पुलिस वैन का इस्तेमाल अवैध रूप से एक डांस स्टंट बनाने का वीडियो वायरल हो गया है।
इस मामले में नवसारी जिला पुलिस प्रमुख हृषिकेश उपाध्याय ने घटना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कॉन्स्टेबल हिरेन पटेल, चालक धर्मेश पाटिल और पुलिस कर्मी पवन भोया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, वीडियो बनाने वाले गौरव पटेल नाम के समेत चार युवकों को भी गिरफ्तार कर उनके युवक खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वीडियो पिछले दिन बिलिमोरा के सोमनाथ महादेव मंदिर के कैंपस में बनाया गया था।