सूरत ट्राफिक पुलिस भी हुई हाईटैक, अब कार्ड स्वाइप भरिये जुर्माना

शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए 50 स्वाइप मशीन ट्राफिक पुलिस को दिये गए

सूरत शहर की ट्राफिक पुलिस अब और भी ज्यादा हाईटैक हो गई है। जहां पहले ट्राफिक नियम का भंग करने पर वाहन चालको को मेमो दिया जाता था। उसकी जगह अब सभी चार रास्तों पर पुलिस के जवान स्वाइप मशीन लेकर खड़े दिखाई देंगे।
TV9 Gujarati की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए ट्राफिक पुलिस को 50 स्वाइप मशीन भी दिये गए है। बता दे की इसके पहले पुलिस द्वारा शहर के लोगों के लिए ट्राफिक के विभिन्न नियमों का भंग करने के लिए कितना दंड है उसकी जानकारी देते हुये कार्ड बांटे गए थे। 
इस तरह अब पुलिस भी डिजिटल बन कर कैशलेस जुर्माना भरवाती हुई नजर आएगी। ट्राफिक पुलिस द्वारा अठवालाइन्स पुलिस स्टेशन के बाहर सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर और अन्य उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में स्पाइस मशीन द्वारा वाहनचालकों को विभिन्न दंड की जानकारी देते हुये कार्ड बांटे गए थे। 
Tags: Gujarat