सूरत एसटी विभाग दिवाली में अतिरिक्त 1000 बसें दौड़ायेगा, जानें रूट और किराया?

सूरत एसटी विभाग दिवाली में अतिरिक्त 1000 बसें दौड़ायेगा, जानें रूट और किराया?

ग्रुप बुकिंग करने वालों को सोसायटी से वतन तक नॉनस्टॉप सेवा

सूरत एसटी विभाग द्वारा दिवाली त्योहार में 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 1000 अतिरिक्त बस दौड़ाएगी। 1000 बस में से अभी तक 171 बस का एडवांस बुकिंग हो चुका है। दिवाली स्पेशल बस का किराया रूटिन से 25 फीसदी ज्यादा वसूला जाएगा। हालांकि 51 यात्री यानि कि ग्रुप में बुकिंग करने वालों को उनकी सोसायटी, अपार्टमेंट  से बिठाकर उनके वतन तक नॉनस्टॉप बस सेवा मुहैया की जाएगी।  यानि घर बैठे एसटी बस लेने आएगी। यात्री बस टिकट मोबाइल एप या एसटी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते है।
सूरत में सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात, दाहोद, गोधरा, पंचमहाल के लोगों की संख्या ज्यादा है। लोगों को लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े इसलिए एसटी ने सुविधा मुहैया कराई है। एसटी इस बार 1000 बस दौड़ाएगी। इस भी वर्ष भी यात्रियों को डोर टू डोर सेवा मिलेगी। यात्री बस या टिकट की बुकिंग करना चाहते है तो एसटी की मोबाइल एप और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीएसआरटीसी डॉट इन वेसाइट पर बुकिंग कर सकते है।
Tags: