सूरत की अमी ओर्गेनिक्स का शेयर मार्केट में धमाकेदार ओपनिंग, 49 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुये शेयर

सूरत की अमी ओर्गेनिक्स का शेयर मार्केट में धमाकेदार ओपनिंग, 49 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुये शेयर

64.54 गुना ओवरसबस्क्राइब हुआ केमिकल कंपनी का आईपीओ

सूरत की कंपनी अमी ओर्गेनिक ने शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर्स NSE और BSE दोनों में भारी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। NSE में कंपनी ने 49.18 प्रतिशत का प्रीमियम तो BSE पर कंपनी के शेयर्स ने 47.87 प्रीमियम दिया हुआ है। अमी ओर्गेनिक्स के शेयर्स का BSE पर 902 तो NSE पर 910 रुपए के साथ लिस्ट हुई थी। 
केमिकल फील्ड में स्पेशल सूरत की इस कंपनी को निवेशकों द्वारा काफी अच्छा रिसपोन्स मिला था। कंपनी द्वारा ड्राफ्ट किया गया 570 करोड़ का आईपीओ ओवरसबस्क्राइब हुआ था। 1 सितंबर को ओपन हुये इस आईपीओ को 64.54 गुना ओवरसबस्क्राइब हुआ था। इस आईपीओ में 200 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। जबकि 370 करोड़ रुपए के 60,59,600 इक्विटी शेयर में रूपातंरित किया था। इसके बाद अमी ओर्गेनिक के शेयर का प्राइस बैंड 603 से 610 रुपए के बीच रखा गया था। 
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज का भुगतान करने और अपनी दैनिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। पिछले वित्त वर्ष में एमी ऑर्गेनिक्स का राजस्व बढ़कर 340.61 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुद्ध लाभ 27.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 53.99 करोड़ रुपये हो गया। विशेष रसायनों के अनुसंधान और विकास के अलावा, यह इसका निर्माण भी करता है। कंपनी ने हाल ही में गुजरात ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। कंपनी यूरोप, चीन, जापान, इजरायल, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में फार्मा कंपनियों को सामान सप्लाई करती है।
Tags: Business