सूरत : डुमस के समंदर किनारे फंसी सूरत पुलिस की पीसीआर, स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाला

सूरत : डुमस के समंदर किनारे फंसी सूरत पुलिस की पीसीआर, स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाला

लोगों को समंदर के किनारे से दूर रखने वाली पुलिस की गाड़ी खुद किनारे पर फंसी

सूरत के डुमस में एक मजेदार घटना सामने आई है। कोरोना केसों के कम होने के बाद सरकार द्वारा डुमस बीच भी लोगों के घूमने के लिए खोल दिया गया था। हालांकि इस दौरान भी कई लोग सलामती नियमों का पालन नहीं करते और समंदर के अंदर तक अपनी गाड़ी लेकर जाते है, पर जब समंदर का पानी किनारे पर आता है तो कीचड़ के कारण गाड़ी वहीं फंस जाती है, जिसे बाहर निकालना भी काफी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो पुलिस का काम इन सब चीजों को रोकने का है, पर डुमस के किनारे पर खुद पुलिस की गाड़ी ही कीचड़ में फंस गई थी। 
डुमस बीच पर यात्रियों को खतरनाक समुद्र से दूर रखने के लिए पुलिस पीसीआर वैन लगातार चौबीसों घंटे गश्त लगाती रहती है। लेकिन लोगों को समझाने गई पुलिस की पीसीआर वैन खुद कीचड़ में फंस गई थी। जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। समुद्र की लहरों से पुलिस की गाड़ी को खींच रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Tags: