सूरत : केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में नेशनल सीए स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

सूरत : केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में नेशनल सीए स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

सूरत wicasa की ओर से नेशनल सीए स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस -2021 का आयोजन किया गया, कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कपड़ा मंत्री सीए पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

सीए किस तरह इकोनॉमी को आगे ले जा सकता है इस पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया
सूरत के सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन में सूरत wirc और सूरत wicasa की ओर से नेशनल सीए स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस -2021 का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कपड़ा मंत्री सीए पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने सीए स्टूडेंट्स को प्रेकर बातें कही। इस अवसर पर सूरत की सांसद और रेल एवं कपड़ा मंत्री दर्शना जरदोष, विशेष अतिथि के तौर पर संजय रावल, सूरत के हीरा उद्यमी सवजी भाई धोलकिया भी मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों को जो भी करो श्रेष्ठ करो जैसे पांच जीवन सूत्र देकर प्रेरित किया। कॉन्फ्रेंस में वक्ता के तौर पर जय छैरा, कपिल सुरी, ध्रुवम ठक्कर, मिलन परिख थे। उन्होंने विद्यार्थियों को सीए के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ा जाए और सीए किस तरह इकोनॉमी को आगे ले जा सकता है इस पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। Wicasa की टीम ने उपस्थित मेहमान और वक्ताओं का स्वागत और सम्मान किया था और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।