सूरत: आयुष होस्पिटल मे देर रात लगी आग से भगदड़

सूरत: आयुष होस्पिटल मे देर रात लगी आग से भगदड़

फायरब्रिगेड की 10 से 15 गाडियां घटनास्थल पर पहुंची, मरीजों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया

सूरत के लाल दरवाजा क्षेत्र में स्थित डॉक्टर हाउस स्थित आयुष हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में देर रात आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। उपचाराधिन मरीजों की जान जोखिम में आ गई थी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर थोड़ी देर में ही घटना पर काबू पा लिया। हॉस्पिटल में आग लगी होने के कारण फायर ब्रिगेड की ओर से तुरंत ही इसे ब्रिगेड कॉल घोषित कर दिया गया। इसलिए तुरंत ही कई दमकल की कई गाड़ियां वहां पर पहुंच गई। 
मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के लाल दरवाजा क्षेत्र में स्थित आयुष हॉस्पिटल के पांचवी मंजिल में देर रात एसी में शॉर्ट सर्किट लगने से भयानक आग लग गई। लगभग 11:30 के करीब हुई इस घटना में देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अस्पताल के स्टाफ ने इस बारे में फायर ब्रिगेड को जैसे ही जानकारी दी वैसे ही 10 से 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को काबू में लेने का प्रयास शुरू कर दिया। 
वेंटिलेटर पर उपचाराधिन 3 मरीजों को सहित कुल 10 मरीजों को सही सलामत बाहर निकाला गया। इन मरीजों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। हॉस्पिटल में आग लगने के कारण कुछ देर तक मरीजों में भय का माहौल फैल गया था। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कुछ ही देर पर आग में काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान मरीजों की हालत दयनीय बन गई थी। देर रात हुई इस दुर्घटना के चलते पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।
Tags: