सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 375 मरीज और 353 हुए डिस्चार्ज

सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 375 मरीज और 353 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में थोडी राहत के साथ अस्पताल में चिकित्सा लेने के बाद ३५३ लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।

अब तक कुल 20423 पॉजिटिव, 16721 मरीज डिस्चार्ज, 3393 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 375 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 353 मरीज स्वस्थ हुए। नए 375 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 20,423 संक्रमित हुए और 16,721 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से ओलपाड के उमरागांव से 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 309 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 3393 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले   कामरेज तहसील में 82, चोर्यासी तहसील से 66, बारडोली तहसील से 49, ओलपाड तहसील से 39,  पलसाणा तहसील में 39,  महुवा तहसील से 36,  मांगरोल तहसील से 30, मांडवी तहसील से 29 और उमरपाडा तहसील से 05 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 3906, ओलपाड में 2534, कामरेज में 4241, पलसाणा में 2494, बारडोली में 3271, महुवा में 965,  मांडवी में 1062,  मांगरोल में 1823 और उमरपाडा में 127 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से 1 मरीज की मौत  हुई। मंगलवार शाम तक जिले में कुल 20,423 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 309 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 353 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 16,721 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3393 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: