राजकोट : नियत समय से 5 मिनट अधिक चला गरबा तो पुलिस ने ले लिया एक्शन, फिर ये हुआ!

राजकोट : नियत समय से 5 मिनट अधिक चला गरबा तो पुलिस ने ले लिया एक्शन, फिर ये हुआ!

केस वापस लेने पर मामला शांत हुआ

देश में कोरोना संक्रमण घटने से राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शर्त पर सोसायटी और शेरी गरबा को मंजूरी दी है। सोसायटी में गरबा खेलते समय कोरोना गाइड लाइंस का पालन करवाने की जिम्मेदारी सोसायटी प्रमुखें को सौंप दी गई है। पुलिस प्रशासन कोरोना गाइडलाइन और रात्रि कफ्र्यू का सख्त अमल करवा रही है। 
/
अकिला की रिपोर्ट के अनुसार राजकोट के सोरटिया वाडी सर्कल के पास स्थित माटेल चौक में गरबा का आयोजन किया गया है। गाने पर खेलैया थिरप रहे थे, तब नियत समय से 5 मिनट अधिक गरबा चला तो  पुलिस कफ्र्यू उल्लंघन किए जाने पर गरबा मंडल के दो सदस्यों को  थाने ले गई। इस बात को लेकर देर रात लोग कमिश्नर कार्यालय पर पहुंच गए और कफ्र्यू उल्लंघन का मामला वापस लेने की मांग की। इस बीच अधिकारी ने लोगों समझाने के बाद लोग भक्तिनगर पुलिस थाने पहुंचे और केस वापस लेने पर मामला शांत हुआ।
Tags: