भारत में अप्रैल से शुरू हो सकता है आईफोन-13 का उत्पादन

भारत में अप्रैल से शुरू हो सकता है आईफोन-13 का उत्पादन

भारत में आईफोन का लौंचिंग हुये सात महीने से अधिक समय हो चुके है। ऐसे में अब चेन्नई स्थित श्रीपरंबुदूर के फॉक्सपोन प्लांट में अप्रैल महीने से फोन के प्रोडक्शन शुरू हो ऐसी संभावना दिखाई दे रही है। चेन्नई के प्लांट में आईफोन-13 का प्रोडक्शन जनवरी महीने से ही शुरू होने कि योजना थी। हालांकि दिसंबर में फूड पोइजनिंग कि घटना के बाद सर्जित विवाद के बाद प्लांट कुछ दिन तक बंद रखना पड़ा था। जिसके चलते एपल कंपनी द्वारा कुछ समय तक मेन्यूफ़ेक्चरिंग शुरू करने कि योजना मौफुक रख गई थी। 
फरवरी तक प्लांट में हर तरह कार्यवाही बंद कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में एपल की और से कोई बयान नहीं दिया गया था। फिलहाल प्लांट को सुधारणा के लिए एपल के सर्वेलांस में रखे गए है। फॉक्सकोन ने भारत सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम के तहत अपनी प्रतिबद्धता पूर्ण करने के लिए साल 2022-23 के आधार वर्ष के बाद 8000 करोड़ रुपये का उत्पादन मूल्य हांसील करना होगा।
Tags: Business