भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का हुआ सफल परीक्षण

सफल परीक्षण के लिए राजनाथ सिंह ने दिये डीआरडीओ को अभिनंदन

सोमवार को भारत द्वारा उड़ीसा के बालासोर समंदर किनारे लोन रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो(SMART) का सफल परीक्षण किया गया। डीआरडीओ का कहना है की यह सिस्टम टॉरपीडो की परंपरागत श्रेणी से आगे बढ़ कर एंटी सब मरीन युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SMART के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को अभिनंदन भी दिये। 
राजनाथ सिंह ने कहा की एंटी सबमरीन युद्ध में स्टेंड ऑफ क्षमता एक प्रमुख तकनीक बन सकती है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डीआरडीओ तथा अन्य सभी लोगों को वह अभिनंदन देते है। SMART हाइब्रिड तकनीक से बनी एक सुपरसोनिक एंटी शिप मिसाइल है। जिसका उद्देश्य मध्यम वजनवाले टॉरपीडो के तौर पर पेलोड के तौर पर है। इसके अलावा यह सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल के तौर पर भी काम करेगा। यह 650 किलोमीटर तक का निशान आसानी से दाग सकती है। SMART के सफल परीक्षण के चलते नौसेना की क्षमता में भी अब और भी अधिक इजाफा हो जाएगा। 
Tags: India