यूक्रेन से लौटे मेडिकल के भारतीय छात्रों ने जानें सुप्रिम कोर्ट में क्या गुहार लगाई?

यूक्रेन से लौटे मेडिकल के भारतीय छात्रों ने जानें सुप्रिम कोर्ट में क्या गुहार लगाई?

रूस और यूक्रेन के बीच आज 19वें दिन भी हालत आक्रमण बने हुए है। रूस किसी भी तरह मनाने को तैयार नहीं है। रूस लगातार यूक्रेन पर हमला किये जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के सहारे यूक्रेन में पढ़ाई करने गए अपने सभी विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाने में बड़ी सफलता हासिल कर ली। अब यूक्रेन से वापस आये छात्रों में अपनी पढ़ाई को लेकर भय है। ऐसे में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों को देश में ही अपनी पढ़ाई जारी रखने और दाखिले के मुद्दे पर निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में केंद्र सरकार को भारतीय पाठ्यक्रम में उन्हें दाखिला देने के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू करने का निर्देश देने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय काम का जिक्र करते हुए शिक्षा के मौलिक अधिकार की बात कही गई है। अनुच्छेद 21 के तहत मिले मौलिक अधिकार जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मुद्दे को उठाते हुए इस याचिका में सरकार के आगे आना की मांग करते हुए यूक्रेन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए देश के मेडिकल पाठ्यक्रम में जरूरी एकीकरण करने की बात कही गई है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।